छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति किया गया जागरूक


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
यातायात विभाग की ओर से सोमवार को अलीनगर स्थित न्यू प्रीपवेल क्लासेज में छात्र-छात्राओं को यातायात नियम व गुड सेमेरिटन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी कृष्णमुरारी शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि कोहरे में फाग लाइट का प्रयोग और वाहनों पर रिफलेक्टर लगाना बहुत जरूरी है। युवाओं को हमेशा हेलमेट लगाकर व अपने दिशा से चलना चाहिए। यातायात के नियमो का पालन करने से हम दुर्घटना से बच सकते है। वहीं यातायात निरीक्षक रामप्रीत यादव ने छात्र-छात्राओं व शिक्षको को यातायात नियम पालने करने की शपथ दिलाई। संस्था के डायरेक्टर सुरेश कुमार ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर स्वागत किया। संचालन शिक्षक लाल बहादुर ने किया। इस मौके पर टीएसआई दुर्गादत्त यादव, सुनील कुमार, शिवांशु यादव, कमलेश पटेल, मुख्य आरक्षी सौरभ ओमप्रकाश, अभिषेक यादव, लवकुमार मौजूद रहे।