श्रमजीवि पत्रकार यूनियन नगर इकाई डीडीयू नगर के अध्यक्ष मनोनित हुए कृष्ण मोहन गुप्ता


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
डीडीयू नगर । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश नगर इकाई डीडीयू नगर की बैठक एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष डॉक्टर अनिल यादव जी के संरक्षण में नए अध्यक्ष का चुनाव कराया गया। जिसमें कृष्णा गुप्ता को सर्वसमति से नगर अध्यक्ष चुना गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों में नए अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस संबंध में जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं व हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से पूर्व अध्यक्ष फैयाज़ अंसारी ने सबको एक साथ मिलाकर चला रहे थे उसी तरह नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता जी भी नगर को एकजुट कर मिलाकर सही तरीके से चलाएंगे और पत्रकारों के इस संगठन को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम करेंगे। वही मंडल अध्यक्ष करुड़ापति तिवारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए संगठन के बारे में उपस्थित सदस्यों को बताएं और निवनिर्वाचित अध्यक्ष को निर्देशित किये कि 10 दिनो के अन्दर नगर इकाई का विस्तार कर जिला को सूची सौप दें ताकि समय से सभी सदस्यों का कार्ड बन कर आ सके। बैठक में मुख्य रुप से डा. अनिल यादव, कृष्णकान्त गुप्ता, एखलाक अहमद, फैयाज अंसारी, निजाम बाबू, कृष्ण मोहन गुप्ता, भानू शंकर चौबे, धर्मेन्द्र गुप्ता, नन्द लाल, अब्दुल खालिक, मो. राशिद, सूर्य प्रकाश सिंह, रमेश यादव, गुरुचरण सिंह चौहान, संजीव कुमार केशरी, जेड.ए. अरशद, अशोक कुमार यादव, उमेन्द्र चंदेल, चंदन कुमार गुूप्ता, अनिल तिवारी, एस. फाजिल, रिजवान अहमद, नरेन्द्र कुमार तिवारी, मु. अली, घूरे लाल कनौजिया, अमिय पाण्डेय, प्रदीप कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहें। बैठक की अध्यक्ष्ता अध्यक्षता डा. अनिल यादव व संचालन जिला महामंत्री निजाम बाबू ने किया।