चिकित्सक दंपत्ति को मिला होमियोपैथीक गौरव सम्मान


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चंदौली। चंदौली निवासी होमियोपैथीक चिकित्सक डॉ अभिमन्यु पाण्डेय एवं डॉ रिद्धि पाण्डेय को मिला वाराणसी के एक होटल में गौरव सम्मान मिला है यह सम्मान बर्नेट होम्योपैथीक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में होम्योपैथी गौरव सम्मान का आयोजन किया गया था। जहाँ चंदौली जनपद के 2 चिकित्सक दंपत्ति को होम्योपैथिक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पूरे उत्तर प्रदेश से सिर्फ 30 चिकित्सकों को दिया गया। फ़िल्म स्टार नावाजुदिन सिद्दकी एवं परिवहन मंत्री उत्तरप्रदेश दयाशंकर सिंह एवं सीएमडी बर्नेट फार्मास्युटिकल्स डॉ नीतीश चंद दुबे द्वारा सम्मानित किया गया।जहाँ कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन मंत्री उत्तरप्रदेश दयाशंकर सिंह तथा समापन फ़िल्म स्टार नवाजउद्दीन सिद्दकी, इंटरनेशनल WWE रेसलर द ग्रेट खली ने होम्योपैथी चिकित्सकों का हौशला अफजाई किया।
इस कार्यक्रम में डॉ रामजी सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष HMAI एवम मशहूर कवियित्री अनामिका अम्बर जैन उपस्थित रहे। भैया जी कहिन कार्यक्रम से मशहूर न्यूज 18 के उद्घोषक प्रतीक त्रिवेदी कार्यक्रम के मुख्य उद्घोषक रहे। इस कार्यक्रम में देश के 200 से अधिक होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित थे।