सरस्वती के अमर साधक को नमन करना सौभाग्य- उमाशंकर सिंह

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

चहनियां। रामगढ़ स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,सरस्वती के अमर साधक एवं भूतपूर्व विधायक स्व0 लोकनाथ सिंह की 46वीं पुण्य तिथि समारोह धूमधाम से मनाया गया । प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव व पूर्व प्रमुख उपेन्द्र सिंह गुड्डु ने मां सरस्वती, बाबा कीनाराम, लाल बहादुर शास्त्री व स्व0 लोक नाथ सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।रामायण गान, कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती बन्दना, नाटक मंचन, हास्य गीत संगीत आदि की प्रस्तुती किया । कालेज के प्रबंधक धनंजय सिंह द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि बाबा कीनाराम की धरती से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक, समाजसेवी, दूसरे मालवीय कहे जाने वाले स्व0 लोक नाथ सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में ही नही समाज मे भी अपना छाप छोड़ गये है। दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि रसड़ा बलिया विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि परिवार से दूर रहकर स्व0 लोकनाथ सिंह ने जो त्याग किया है उसे भुलाया नही जा सकता है । देश की आजादी में इन्होंने अपना सहयोग प्रदान किया । ऐसा त्याग अन्यत्र कही देखने को नही मिलता है। मां सरस्वती के ऐसे साधक स्व0 सिंह को नमन करना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। इस दौरान अम्बरीष सिंह भोला, सन्तोष खरवार, डायरेक्टर अमृत प्रकाश सिंह प्राचार्य डॉक्टर प्रेमचंद पाण्डेय, विनय सिंह, डॉक्टर दीपक कुमारी, धीरेंद्र राय ,अवधेश सिंह , भृगुनाथ पाठक, पीयूष राय, अमित सिंह ,रजवंत यादव, अरविंद सिंह, डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह, बिरेन्द्र यादव, एल उमाशंकर, अजीत सिंह, अभय यादव, आनन्द तिवारी, जयप्रकाश पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित थे । प्रथम सत्र की अध्यक्षता सन्त त्रिपाठी व द्वितीय सत्र की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, संचालन विनय कुमार सिंह व आभार ज्ञापन प्रबंधक धनंजय सिंह ने किया ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x