लूट की घटना के तीन वांछित पुलिस गिरफ्त में,भेजा जेल

1

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरीखास गांव के पास भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड ब्रान्च चहनियां के फील्ड आफिसर से बीते सप्ताह तमंचा सटाकर 23700 रूपये की हुई लूट मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को रविवार की सुबह मथेला नहर पुलिया के पास से दो तमंचे, 20050 रूपये नकद व बिना नम्बर प्लेट की होन्डा शाइन गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यवाही कर तीनो को जेल भेज दिया ।

बीते 28 अप्रैल को भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड ब्रान्च चहनियां के फील्ड आफिसर सिद्धनाथ शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी इलिया कम्पनी का 23700 रूपये लेकर चहनियां बैंक में जमा कराने जा रहा थे कि महुआरी खास गांव के पास एक बाइक से आये तीन युवक तमंचा सटाकर पैसे व मोबाइल छिन लिये। मोबाइल वहीं खेत में फेंककर पैसा लेकर भाग गये। डरा सहमा भुक्त भोगी फील्ड आफिसर वापस गांव में पहुँचकर ग्रामीणों को घटना से अवगत कराया तब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर भुक्त भोगी से लिखित तहरीर लेकर मु०अ०सं० 92/2023 पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी। रविवार को मुखबीर की सटीक सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनय प्रकाश सिंह मय हमराह मथेला नहर पुलिया के पास से बगैर नम्बर प्लेट के होन्डा शाइन गाड़ी के साथ तीन युवकों गुलशन पांडेय पुत्र मिथिलेश पांडेय निवासी लोलपुर, अमन सिंह पुत्र अवधेश सिंह, निवासी महुआरी खास, गौरव यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी पपौरा को गिरफ्तार कर उनकी जमा तलाशी लेते हुए पूछताछ की गई तो उनके पास से लूट के 20050 रूपये नकद व दो तंमचा और कारतूस बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में इन्होंने लूट की घटना में शामिल होने की बात कबूल किया है।जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
deepak
10 months ago

hi

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x