पुल पर प्रकाश की व्यवस्था करने की किया मांग


सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली
चंदौली प्रशासन द्वारा अपने बार्डर तक पुल पर लाइट अभी तक नही लगाया गया है, जबकि गाजीपुर प्रशासन की तरफ से अपने बार्डर सैदपुर पक्का पुल पर लाइटिंग की ब्यवस्था कर दी गयी है। चंदौली प्रशासन लापरवाह बना हुआ है । इस मार्ग से हजारो लोगो का आना जाना लगा रहता है । लोगो ने पुल पर लाइट लगाने की मांग की ।
चंदौली, गाजीपुर जनपद को जोड़ने वाला पुल से कई जनपदों के लोगो का आना जाना लगा रहता है । गंगा पुल पर गाजीपुर प्रशासन की तरफ से पुल पर अपने बार्डर तक लाइट लगाकर प्रकाश की ब्यवस्था कर दिया गया है। लेकिन चंदौली प्रशासन की तरफ से लाइटिंग की कोई ब्यवस्था न होने से अपने बार्डर पर रात्रि में अंधेरा रहता है । जबकि ज्यादातर पक्का पुल का हिस्सा चंदौली जनपद में पड़ता है। लाइट न होने से पुल पर अंधेरा रहता है । जो पुल पर दोनो तरफ बालू बिखरी होने के कारण बाइक से लोग अक्सर गिरकर घायल होते रहते है । ग्रामीणों का कहना है कि चन्दौली जनपद में पुल का हिस्सा ज्यादा है । जहां लाइट की ब्यवस्था ही नही है । लोगो को रात्रि में आने जाने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए तिरगावा पक्का पुल पर लाइट लगवाने की मांग की है।