एलाईजा रीडर जांच अब चन्दौली में

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चंदौली। जिले में डेंगू के मरीजों को एलाइजा जांच के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। संयुक्त जिला चिकित्सालय में संचालित बीएसएल लैब-2 में एलाईजा रीडर जांच के लिए मशीन लगाई गई है। उक्त लैब का उदघाटन मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाईके राय ने किया। उन्होंने कहा कि अब डेंगू के मरीजों को जांच रिपोर्ट 24 घंटे में ही मिल जाएगी। अभी तक एलाइजा जांच को सैंपल लेकर पहले बीएचयू और मंडली अस्पताल वाराणसी में जांच कराई जाती थी, जिसमें रिपोर्ट आने तक मरीज के इलाज शुरू करने में देरी होती थी। जिसे देखते हुए जिला मलेरिया विभाग ने जिले में जांच किट की सुविधा प्रदान की है।
जिला मलेरिया अधिकारी पीके शुक्ला ने कहा कि जिले में लगातार बुखार के मरीजों में डेंगू का भाय बना रहता है। कारण कि डेंगू और मौसमी बुखार के लक्षण एक जैसे मिल रहे हैं। ऐसे लोगों की अभी तक जिले में एनएस-1 किट से जांच की सुविधा है। एनएस-1 से पॉजिटिव आने पर संबंधित में डेंगू की पुष्टि के लिए सैंपल को बीएचयू एवं वाराणसी के लैब में जांच को भेजा जाता है। यहां से रिपोर्ट मिलने में एक सप्ताह से 15 दिन तक का समय लग जाता है। रिपोर्ट में देरी होने पर कुछ मरीज जहां स्वस्थ होने में समय लग जाता है, लेकिन अब मरीजों को डेंगू जांच की रिपोर्ट सैंपल देने के 24 घंटे में मिल सकेगी। इससे इलाज भी तत्काल मिल सकेगा। सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि डेंगू के मरीजों को एलाईजा की जांच के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब जिला अस्पताल चंदौली में ही जांच होगी और 24 घंटे में ही रिपोर्ट मिल जाएगी। जिले में 77 संदिग्ध की जांच की गयी। उद्घाटन कार्यक्रम में बीएसएल लैब के नोडल अधिकारी डा.आरबी शरण, नोडल डा. हेंमत कुमार, डा.केसी सिंह, डीएमओ पीके शुक्ला, एएमओ राजीव सिंह, रामज्ञान यादव, दीप्ति शर्मा, सौम्या पांडेय, मोहसीन खान, आराधना पाठक, अखिलेश आदि उपस्थित रहें।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x