खून से लथपथ तड़प रही गाय का सहारा बनी पीआरवी पुलिस
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली थाना मुगलसराय की डायल 112 पीआरवी ने किया सराहनीय कार्य निभाया एक इंसानियत का नाता,थाना मुगलसराय क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले धर्मशाला जीटी रोड के सामने खून से लथपथ एक गाय तड़प रही थी।जो किसी कारण जख्मी हो गई।जो काफी परेशान थी अपने जख्मों को लेकर,जिसकी सूचना नगर वासियों ने डायल 112 को दी, सूचना मिलते ही डायल 112 पहुची गोवंश के प्रति उसकी सेवा में मौके पर पहुंच कर परखे हालात,डायल 112 ने निभाया तत्काल इंसानियत का रिश्ता जहां पर उन्होंने तत्काल सूचना देकर डॉक्टर को बुलाया,जहां पर खाकी की निगरानी में हुआ तत्काल शुरू गोवंश का इलाज,पुलिस की जानकारी मिलते ही पहुंचे कुछ नगर वासियों ने पीआरवी कर्मियों द्वारा किए गए इस कार्य की आम जनमानस द्वारा खूब सराहना की।