ट्रक ने मोटरसाइकिल को रौंदा, दो की मौत
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदरखा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार की दोपहर बाइक व ट्रक की टक्कर में दो बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। वहीं ट्रक को मय चालक कब्जे में ले लिया।
चंदरखा गांव निवासी प्रभु यादव का 24 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव अपने किसी मित्र के साथ बाइक से चंदौली की ओर जा रहा था। नेशनल हाइवे पर गांव से कुछ ही दूर वह पहुंचा ही था कि पीछे से चंदौली की ओर जा रहे एक तेज गति ट्रक की चपेट में बाइक आ गई। इससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वही इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर कमलेश की पहचान हो पाई। लेकिन उसके मित्र की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। कमलेश के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं उसके साथी की पहचान नहीं हो पाई है। जिसकी शिनाख्त कराई जा रही है।