कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बैकफुट पर यूपी सरकार
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली। प्रदेश सरकार विकास के मुद्दे पर विफल साबित हुई है। अपराध का ग्राफ बढ़ने के साथ आम आदमी को न्याय नहीं मिल पा रहा है। आए दिन हत्या व लूट की घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश में जंगल राज कायम है। उक्त बातें सोमवार को सपा कार्यालय में प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहीं। वह पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जनपद में शूट केस में महिला का शव मिल रहा है। इससे यह साबित हो गया है कि कानून व्यवस्था के नाम पर सरकार बैक फूट पर आ गई है। वहीं जिला अस्पताल में गरीबों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। हाल ही में फगुइंया गांव के एक व्यक्ति को कुत्ते ने काट लिया। वैक्सिन लगवाने के बावजूद उसकी मौत हो गई। सवाल उठता है कि आखिर वैक्सिन लगवाने के बावजूद मौत कैसे हुई। कहा कि आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है। युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं और सरकार कह रही कि सबका साथ सबका विकास हो रहा है। जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, मुसाफिर चौहान, संजय सोनकर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।