रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित हो रहे लोगः कैलाश खरवार

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर आयुष्मान भव पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसक रक्तदान शिविर के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और आयुष्मान कार्ड वितरण के साथ-साथ इसे बनाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त बातें भाजपा विधायक चकिया कैलाश आचार्य मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर सोमवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहीं।
इस दौरान चकिया विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनहित के कार्यों को तेजी से कर रही है। जिसका लाभ आम जनता तक सीधे पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री की जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य मेला के साथ आयुष्मान कार्ड वितरण का भी कार्यक्रम जनपद में चलाया जा रहा है संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है इस अभियान को सफल बनाएं। जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि 18 सितंबर को युवा मोर्चा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित हो रहा है जिसमें लोग बढ़ चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं। यही नहीं निशुल्क स्वास्थ्य मेला भी 23 व 24 को लगाया जाएगा। जहां पर गांव के गरीब पहुंचकर अपना इलाज कर सकेंगे यह मेल प्राथमिक स्वास्थ्य केदो के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचल में बने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को निशुल्क दवा व उपचार मिल सके। कहा कि आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। कहा कि जनपद में 2 अक्टूबर तक प्रत्येक गांव में चलाए जा रहे कार्यक्रमों सका लाभ लोगों को मिल रहा है इसमें सफेद कार्ड व लाल कार्ड धारकों को लाभ दिया जा रहा है इसमें सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग जरूरी है।

इनकी रही उपस्थित

इस दौरान उमाशंकर सिंह, शिवराज सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, जितेंद्र पांडेय, हरिश्चंद्र अग्रहरि, जैनेंद्र राम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x