कोतवाली में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

0
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
 सोमवार पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी एवं चढ़दीकला कार सेवा संस्था (Team-CK) द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के संयुक्त तत्वाधान में  नगर कोतवाली में  पुलिसकर्मियों  के लिए निशुल्क जांच शिविर लगवाया गया जिसका शुभारंभ डीएसपी  अनिरुद्ध सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमें बनारस के पॉपुलर हॉस्पिटल केमुख्य डॉक्टर ए. के कौशिक
की टीम द्वारा निशुल्क जांच किया गया जिसमें डॉक्टर लव सिंह (एमडी मेडिसिन) डॉक्टर शिव (एमएस अर्थो) डॉक्टर रमन (आई स्पेशलिस्ट)  सहयोग में डॉक्टर आकांक्षा मिश्रा( छात्रा – बीएमएस) इस निशुल्क चिकित्सा शिविर   में उपस्थित रहे. सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में 80 पुलिस  पुलिसकर्मियों ने अपना-अपना जांच करवाया।

 जिसमें डॉक्टरों की टीम  के सहयोग में चढ़दीकला कार सेवा संस्था  के  सेवाकर्ता साथियों ने पूरा सहयोग किया  इस सेवा और सहयोग  चिकित्सा शिविर में महिला, पुरुष दोनों पुलिसकर्मियों का प्रॉपर तरीके से जांच हुआ इस जांच में  24 घंटे नौकरी में काम करने वाले कोतवाली स्थित पुलिसकर्मियों का बीपी, शुगर, वेट और भी कई प्रकार की जांच करके उसके उपरांत  जिस जिस डिपार्टमेंट में उन्हें दिखाना उचित था उन उन के डॉक्टरों का पर्चा बनाकर उन्हें उन डॉक्टर के पास भेजा गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उचित तरीके से देखकर सलाह दी गई इसमें मुख्य रूप से चढ़दीकला कार सेवा संस्था के सदस्यों द्वारा डॉक्टरों की मदद की गई इस अवसर पर  संस्था के अध्यक्ष  सतनाम सिंह(सोशल ऐक्टिविस्ट)ने कहा पुलिस समाज को संरक्षण, सुरक्षा  व न्याय की एक मजबूत कड़ी हैं तन मन से इनका स्वस्थ्य होना  आवश्यक के साथ समाज के लिए हितकारी भी हैं.  पॉपुलर हास्पिटल का पक्ष  रखते हुए उनके वेल्फेयर विभाग से आए संजय जी ने कहा हम इस कार्य को कर समाज को अपना सहयोग और साथ देने का वचन देते हैं. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से प्रधान साहेब रणजीत सिंह शम्मी, जनरल सेक्रेटरी महेंद्र सिंह पत्रकार चढ़दीकला कार सेवा संस्था के उपाध्यक्ष सरदार मनमीत सिंह राजन उपसचिव करमजीत सिंह, उपसचिव. रोहित सचदेवा,  कंवलदीप सिंह, अभिषेक तारा जी, संस्था के मीडिया प्रभारी उचित इशरानी, हैप्पी सिंह, राजा सिंह, संदीप सिंह मोंटी , सुरजीत सिंह, बलवीर सिंह, किशन सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे, अतिथि सहयोगी में पिता टीम के संरक्षक चंद्र भूषण मिश्रा “कौशिक”, सचिव. राजेश गुप्ता, प्रकाश चौरसिया भी साथ रहे।
पापुलर हास्पिटल वाराणसी व चढ़दीकला कार सेवा संस्था द्वारा लगाया गया यह निशुल्क जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य हमारे समाज के मुख्य अंग हमारे पुलिसकर्मी जो दिन रात हमारी सेवा में तत्पर रहते हैं उनका वह उनके परिवार का इलाज कर समाज में अपना योगदान देने की सोच द्वारा लगाया गया

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x