चंदौली में इन्वेस्टर्स समिट-2023 का होटल रमाडा कटेसर में हुआ आयोजन

0
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
184 निवेशकों द्वारा कुल 11726 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए
 चन्दौली में इन्वेस्टर्स समिट-2023 का भव्य आयोजन होटल रमाडा, कटेसर चंदौली में केंद्र सरकार में मंत्री भारी उद्योग,भारत सरकार डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जनपद में कुल 184 निवेशकों द्वारा 11726 करोड़ रुपये के निवेश प्राप्त हुआ है। जिसके एमओयू शासन द्वारा निर्गत किये जा चुके हैं। इन निवेश के माध्यम से जनपद में लगभग 57 हजार से अधिक के नये रोजगार सृजित होंगे। निवेश की धनराशि को देखते हुए यूपीसीडा में 9 निवेशकों द्वारा 8869 करोड़ ,एसएमई में 132 निवेशकों द्वारा 1697 करोड़, हैंडलूम एवं टैक्सटाइल में 05 निवेशकों द्वारा 401 करोड़, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत में 5 निवेशकों द्वारा 370 करोड़, पर्यटन क्षेत्र में 05  निवेशकों द्वारा 135 करोड़, दुग्ध उत्पादन में 16 निवेशकों द्वारा 108 करोड़, हाउसिंग में एक निवेशक द्वारा 75 करोड़, उद्यान में 6 निवेशकों द्वारा 29 करोड़ सहित 11 विभिन्न सेक्टरों में 43 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान टॉप 20 निवेशकों को एमओयू  मंत्री  द्वारा प्रदान किये गए। जिसमें प्रमुख रुप से सालिड प्लाई प्राइवेट लिमिटेड का 7000 करोड़ का, इंडियन कारपोरेशन का 1000 करोड़, मैसर्स गोल्ड ब्लीस फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का 500 करोड़ का, मैसर्स जावा फूड प्राइवेट लिमिटेड का 300 करोड़ का, डीएसआर डेवलपर्स का 169 करोड़ का, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 135 करोड़, आर ए एस पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड का 125 करोड़, गोविंदा पॉलिटिक्स गोविंदा पॉलिटिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का 110 करोड़ का, एसएसए 2 फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का 90 करोड़ सहित अन्य और निवेशकों के एमओयू आदान-प्रदान किए गए।

        इस अवसर पर उद्यमियों/ निवेशकों को संबोधित करते हुए भारत सरकार के  मंत्री  ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार लोक कल्याणकारी कार्यों के साथ ही उद्योग निवेश एवं रोजगार/स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योग लगाने हेतु 30 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिए जो भी सुविधाएं चाहिए जनपद में सभी उपलब्ध है। जनपद पूर्ण रूप से औद्योगिक माहौल के अनुकूल है। यहां सड़क, बिजली, पानी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलमार्गों की बेहतर सुविधा के साथ ही अब जलमार्ग की भी सुविधा उपलब्ध है। जनपद में निवेश हेतु अनुकूल वातावरण है। उन्होंने निवेशकों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक उद्यमी जनपद में निवेश करें, अपना उद्योग लगाये। उन्होंने  प्रधानमंत्री  के सोच को पूरा करने के लिए और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने हेतु अधिक से अधिक निवेश करने और उद्यम लगाने का आह्वान करते हुए जनपद में निवेश करने के लिए उद्यमियों को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया।

          इस अवसर पर निवेशकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने कहा कि जनपद  में औद्योगिक निवेश का अनुकूल वातावरण है। जनपद का लोकेशन एवं कनेक्टिविटी अत्यंत बेहतर है। यहां सड़क राजमार्ग रेल मार्ग आदि के बेहतर संसाधन उपलब्ध है। पर्याप्त मात्रा में उद्योग लगाने हेतु सस्ती जमीने उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि टूरिज्म इंडस्ट्री में यहां अत्यंत संभावनाएं हैं जिन को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए प्रभावी रूप से प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि उद्यमियों/निवेशकों के सहूलियत व सहायता हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। जनपद में उद्यमियों हेतु अनुकूल वातावरण है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक उद्यमी/निवेशक जनपद में निवेश करें व उद्यम लगाएं।
sach ki dastak jan 2023
sach ki dastak jan 2023

        इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  अंकुर अग्रवाल ने उद्यमियों को जनपद में निवेश करने व उद्यम लगाने हेतु सुरक्षित माहौल का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए  विधायक सैयदराजा  सुशील सिंह,  विधायक मुगलसराय  रमेश जायसवाल एवं यूपी सीडा के एसीईओ श्री प्रेम प्रकाश मीणा ने भी बेहतर निवेश के लिए निवेशको से अपील की। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय  मंत्री  द्वारा जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद चंदौली का लोगो एवं पर्यटन विभाग चंदौली की वेबसाइट को लॉन्च किया गया।
      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी पीडी डीआरडीए, उपायुक्त उद्योग, जिला कृषि अधिकारी, पर्यटन एवं सूचना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित श्री प्रेम कपूर जी, श्री आरके चौधरी, देव भट्टाचार्य, डीएस मिश्रा सहित अन्य उद्यमीगण एवं निवेशक गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x