4 किलोमीटर दंडवत करते हुए खिलाड़ी पहुंचा विधायक के आवास, रखी मिनी स्टेडियम की
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
मुगलसराय का नाम तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर हो गया लेकिन विकास का पहिया जस का तस रुका रहा ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में कोई भी खेल का मैदान नहीं है जिसमें खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए ज्यादा अभ्यास कर सके।
चंदोली स्पोर्ट्स एसोसिएशन की महासचिव कुमार नंद जी मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल तक अपनी बात पहुंचाने के लिए मंगलवार की प्रातः 4 किलोमीटर तक दंडवत करते हुए उनके आवास पहुंचे। उसके बाद उन्होंने विधायक के सामने मिनी स्टेडियम के निर्माण की मांग रखी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गांव गांव खेल मैदान बनाने की बात कर रहे हैं ।लेकिन जिले में कोई स्टेडियम नहीं है। नगर में भी मिनी स्टेडियम की जरूरत है ।जहां खिलाड़ी नियमित प्रैक्टिस कर सकें। इसको लेकर कई बार मुद्दा उठाया जा चुका है लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गई ।उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच साल से प्रार्थना पत्र दिया गया। निवर्तमान चेयरमैन संतोष खरवार ने 100 फ़ीसदी आश्वासन दिया था मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उनका आश्वासन भी कोरा निकला। इस मांग पत्र पर मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि स्पोर्ट एसोसिएशन की मांग जायज है, खेल स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री को पत्र दिया हूं ,और पूरा प्रयास होगा कि स्टेडियम का निर्माण कर पूरा हो जाए