बैनर पर हिन्दू लिखने पर फल विक्रेता पर मुकदमा दर्ज
सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क जमशेदपुर
झारखंड प्रदेश के जमशेदपुर में एक फल विक्रेता पर इसलिए मुकदमा दर्ज कर लिया गया क्योंकि उसके बैनर पर विश्व हिंदू परिषद और हिन्दू लिखा था।
जानकारी जो प्राप्त हुई उससे पता चला कि राजकुमार जो एक फल विक्रेता है और वह जमशेदपुर स्थित एक बाजार में फल बेचता है।उसने लोगो को अपनी तरफ मोड़ने के लिए एक बैनर बनवाया उस पर हिन्दू शब्द और विश्व हिंदू परिषद से सम्बद्ध को दिखाया।
इस पर कुछ लोग काफी नाराज हो गए। राजकुमार फल विक्रेता ने बताया कि इसके एवज में उसे धमकियां भी मिलने लगी ।धमकी देने वाले ने यहां तक उसे कहा कि तुम्हारी जान खतरे में है और बहुत कम दिन के तुम मेहमान हो।
जहां इस धमकी को जिलाप्रशासन को गम्भीरता से लेना चाहिये था तो इसके उलट दुकानदार पर ही एक्शन ले लिया।मौहाल खराब करने का आरोप लगाकर मुकदमा फल विक्रेता पर ही दर्ज कर लिया।
उधर इस घटना से बीजेपी ने राज्य सरकार पर प्रहार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस कार्रवाई को सरासर गलत बताया है । उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई को तुष्टिकरण की नीति बताते हुए हेमंत सोरेन सरकार की आलोचना की है ।