सोशल डिस्टेंसिन्ग को ताख पर रखकर स्कूल बेच रहे किताब
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली (विनीत कुमार)
जहां एक तरफ जिला प्रशासन और लोगों को घरों में रहने को कह रहे हैं और जरूरत के सामानों के लिए बाहर निकलने के बाद सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखने की बात कहते थे रहा है वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूल अपना व्यवसाय बढ़ाने के खातिर खुले आम स्कूल खोलकर अभिभावकों को बिना सोशल मेंटेन किए हैं किताब बेच रहा है।
जानकारी के अनुसार हरिशंकरपुर स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल रविवार को बाकायदा स्कूल खोलकर अभिभावकों को किताब खरीदने के लिए बुलाया । सबसे बड़ी बात यह रही कि स्कूल के बुलावे पर अभिभावक स्कूल पहुंचे । अपने बच्चों के लिए अगली कक्षा हेतु किताब खरीदने भी लगे ।उस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई महत्व नहीं दिया गया ।काफी संख्या में भीड़ अभिभावक के रूप में एकत्र हो गई। जैसे ही यह खबर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी वैसे ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर विद्यालय खोलने का औचित्य पूछा और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में समझाया और उसके औचित्य की भी जानकारी दी। तब जाकर स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों को कुछ किताब देकर किताब वितरण को बंद कर दिया।
Jail karo principal ko..