भगवान परशुराम की हुई पूजा अर्चना
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर के ब्रह्मर्षि समाज के अध्यक्ष शिव गोविन्द राय जी ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कॅरोना महामारी को ध्यान में रख कर अपने निवास स्थान कैलाशपुरी पे की पूजा के समय समाज के मीडिया प्रमुख संजय राय एव अजय राय जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
अपने मीडिया प्रमुख को सम्बोधित करते हुए शिवगोविन्द राय जी ने कहा कि श्री भगवान परशुरामजी समकालीन दिग्भ्रमित समाज मे अपने तपोबल ओर पराक्रम से समता ओर न्याय की स्थापना करने वाले भगवान परशुराम का जीवन अत्यन्त प्रेरणादायी औऱ अनुकरणीय है।
इनके बारे में कहा जाता है कि एक बार भगवान शंकर से मिलने अन्तः पुर में प्रवेश करने लगे तभी भगवान गणेश ने उन्हें रोक दिया तब बल पूर्वक प्रवेश करने लगे और अपने फरसा से भगवान गणेश का एक दाँत काट दिया।
तभी से गणेश जी एक दंत कहलाने लगे।
जय परशुराम भगवान की जय के साथ अपनी बानी की
को विराम दिया।