ट्रैक्टर का डाला खुलने से मासूम गंभीर रूप से घायल

सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली
मुगलसराय थाना अंतर्गत शाहकुटी के पास ट्रैक्टर का डाला खुलने से 5 साल का मासूम गंभीर रूप से चोटिल हो गया वहां पर मौजूद लोगों ने उक्त बालक को स्थानीय क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है जहां बालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार शाहकुटी के पास एक ट्रैक्टर ईट लेकर आया। जिस स्थान पर ईट गिराना था उसी स्थान पर 5 वर्षीय बालक बेलाल खेल रहा था। अचानक मजदूर ने ट्रक का डाला खोला तो उस पर लदी हुई ईट अचानकभरभरा कर गिरने लगी।
डाला के चपेट में मासूम आ गया और उसका सर फट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उक्त बालक को गंभीर रूप से चोटिल अवस्था में तुरंत स्थानीय क्षेत्र के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।