रक्तदान है बड़ा कोई दान नही रमेश जायसवाल
सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चन्दौली
रक्तदान से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती 18 वर्ष से 65 वर्ष का कोई भी स्वास्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता
मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।आयोजन का शुभारंभ पीoडीoडीoयूo नगर विधायक रमेश जायसवाल व जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा फीता काट कर जिला अस्पताल स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में किया गया।रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो तथा अंग वस्त्र देकर माo विधायक व जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।आज शिविर के पहले दिन लगभग 52 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के तरफ से हर महीने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, लोगो को जागरूक किया जाएगा की इस शिविर में भाग ले ताकी ब्लड बैंक में अधिक से अधिक ब्लड उपलब्ध रहे ब्लड की कमी से किसी के साथ कोई अप्रिय स्थिति न पैदा हो। इस शिविर में संत निरंकारी सेवा समिति द्वारा लोगो को प्रेरित कर बड़ी संख्या में रक्त दान करने पर जिलाधिकारी ने समिति को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य पर कोई परेशानी नहीं होती। इस दौरान विधायक व जिलाधिकारी ने जनपद के लोगो से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।