पान विक्रेता को युवक ने मारी गोली
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
पीडीडीयू नगर में बुधवार की रात मनबढ़ व्यक्ति द्वारा पान विक्रेता को गोली मारने का समाचार प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार जगदीश चौरसिया 45 वर्ष की स्टेशन के ठीक सामने एक चर्चित पान की दुकान है ।बुधवार की रात लोगो के अनुसार गोधना गांव निवासी एक व्यक्ति दुकान पर पान खाने आया। पान विक्रेता जगदीश चौरसिया ने जब उस व्यक्ति से पुराना पैसे का हिसाब देने को कहा।इसी बात विवाद बढ़ गया थोड़ी ही देर बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पान लेने आए व्यक्ति ने असलहा निकालकर दुकानदार पर फायरिंग कर दिया। प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो 3 राउंड फायरिंग हुई। जिसमें पान विक्रेता के पेट में गोली लग गई और वे वही छटपटा ने लगा । फायरिंग करने के बाद युवक फरार हो गया जबकि घायल दुकानदार को घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जगदीश की हालत बिगड़ कर दे उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।घटना की जानकारी सीओ एवं मुगलसराय कोतवाल मौके पर पहुंच गए हैं और अग्रिम कार्रवाई में लग गए हैं।