कानपुर देहात : प्रेमी युगल ने रेल पटरी पर सर रखकर राजधानी एक्सप्रेस से कटकर दी जान

कानपुर देहात : दिल्ली-हावड़ा रूट के रेलवे स्टेशन अछल्दा और ब्लाकहट घसारा निकट डाउन ट्रेक पर मंगलवार रात प्रेम प्रसंग के चलते कानपुर देहात के थाना अकबरपुर के प्रेमी युवक ने प्रेमिका के एक साथ हाथों को लड़की की पीली चुन्नी से बाँध कर रेल पटरी पर सर रखकर साथ जीने मरने की कसमें खाते कानपुर की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर जान दे दी।
पुलिस ने मौके पर पहुचंकर पूरी घटना की जांच पड़ताल करते हुए शवों की शिनाख्त कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। जिसके बाद दोनों के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए है।
जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली के विगाही गांव निवासी 24वर्ष अतुल अग्निहोत्री पुत्र रमाकांत अग्निहोत्री एवं कोतवाली अकबरपुर के कन्हैया नगर निवासी 18वर्षीय पारुल गौतम पुत्री जागेंद्र प्रसाद गौतम निवासी के रूप में उसके पास मिले मोबाइल से शिनाख्त की गयी।
दोनों ने एक साथ हाथ बांधकर रेल पटरी पर सर रखकर राजधानी एक्सप्रेस से जान दे दी। दोनों के चहरों का पता नहीं चल सका है। खबर के अनुसार युवक शादी शुदा था जोकि प्राइवेट जॉब करता था। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह समेत आरपीएफ जवान मनीश तिवारी रेल कर्मी के साथ पहुचंकर, लड़की के बेग और जींस पेट में मिले कागजात, मोबाइल के आधार पर जांच पड़ताल के बाद परिजनों से सम्पर्क साधते हुए उनको घटना से अवगत कराया गया।