औरैया- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र अटसू में पढ़ने वाली छात्रा कल से है लापता
अटसू (औरैया ) – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र अटसू में पढ़ने वाली छात्रा कल रात से है लापता बताई जा रही है | खबर के अनुसार ग्राम बेलाझार पोस्ट ऊँचा औरैया की रहने वाली लड़की कंचन, जोकि आईटीआई कॉलेज अटसू में ट्रैक्टर ट्रेड से आईटीआई कर रही थी। उसका अभी तक को पता नहीं चला है |
रोज की तरह सुबह कंचन घर से कॉलेज के लिए निकली, जबकि कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि वह कॉलेज आयी ही नहीं | इसके बाद ना ही वह शाम तक घर पहुंची।
देर शाम तक जब कंचन का कोई पता नहीं चला तब घरवालों ने पुलिस को रिपोर्ट की। कंचन के पिता राजू की रिपोर्ट पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।