अहंकार से भरे अखिलेश यादव को विरासत में मिली थी मुख्यमंत्री की कुर्सी अब नसीब नहीं
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को चन्दौली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि की भाजपा कार्यालय को मंदिर मानता हूं, और अपने कार्यकर्ताओं से मिलने की बाद ही समीक्षा बैठक करता हूँ। आकांक्षात्मक चंदौली जिले के विकास कार्यो में कोई कमी नही आने देंगे. यूपी की 80 सीटें जीतने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया।कहा कि देश मे भाजपा की 2019 से बड़ी विजय और प्रदेश में 2014 से बड़ी विजय होने जा रही है. हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश 2022 में 400 सीट जीत कर भाजपा को हरा रहे थे। 2014 से अखिलेश जीत रहे है लेकिन जनता उनको हरा रही है। 2024 में जहां सपा है, वहाँ कमल खिलेगा।डिप्टी सीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि लगातार जीत का दावा करने वाले अखिलेश यादव लगातार हार रहे है।अखिलेश अहंकार से भरे हुए है, और अहंकार भगवान का भोजन है। उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी विरासत में मिली, विरासत में वह सपा के मुखिया बने. विरासत में उन्हें मुलायम सिंह की संपत्ति मिल सकती है। लेकिन इशारों में कहा विरासत में उन्हें बुद्धि नहीं मिल सकती।
वहीं मिर्जापुर की घटना पर डिप्टी सीएम ने दुःख जताते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषी पर काननू के हिसाब से कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं G20 कार्यक्रम में सीएम का विदेशी महिला से हाथ मिलाने की फ़ोटो सपा के ट्विटर हैंडल से ट्विट करने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने इस तरह का कुछ देखा तो नहीं है, लेकिन अगर ऐसा है तो यह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
इससे पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यालय को मंदिर के रूप में देखते हैं, और हर जिले में वह भाजपा कार्यालय पहुंचकर सबसे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हैं चंदौली आकांक्षा आत्मक जिले में आता है और नीति आयोग के प्वाइंटर्स पर चंदौली के विकास के लिए उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. आकांक्षात्मक जिला चंदौली में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।