एड्स के प्रति जागरूकता ही बचाव है

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चंदौली
जिले में उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसायटी द्वारा संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अन्तर्गत सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश वेलफेयर फार पिपूल लिविंग विथ एच0 आई0 वि0/एड्स सोसायटी के द्वारा आहार विहार रेस्टूरेन्ट आईटीसी चौपाल सागर चन्दौली मे किया गया। जिसका संचालन विनीत कुमार सिंह प्रोग्राम मैनेजर लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 राजेश कुमार एवं राकेश सिंह परियोजना निदेशक हस्तक्षेप परियोजना, पूजा राय जिला प्रोग्राम समन्वयक व अभिषेक राय टी0 बी0/ एच0 आई0 वि0 समन्वयक व शैलेन्द्र सिंह जिला प्रोग्राम मैनेजर हंश फाउन्डेशन व चन्द्रशेखर मजूमदार काउन्सलर जिला चिकित्सालय चन्दौली, उपेनद्र सिंह एस0 टी0 आई0 काउन्सलर जिला चिकित्सालय चन्दौली, सुचिता जी काउन्सलर, मुगलसराय, सुधा तिवारी काउन्सलर नियमताबाद, विनय कुमार( एल टी), जय नारायन सिंह लैब टेक्निशियन जिला चिकित्सालय एवं लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के स्टाफ साधना जायसवाल काउन्सलर, दीक्षा जायसवाल, विरेन्द्र मौर्या, चौथी कुमार, उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समूह (महिला यौन कर्मी, पुरूष से पुरूष यौन कर्मी व इन्जेक्टिंग ड्रग यूजर) के द्वारा नृत्य गायन, प्रश्न उत्तरी, मेहंदी, खेल-कूद व एच0 आई0 वि0/एड्स के बारे में जागरुकता कार्यक्रम किया गया।
(डीटीओ) डा0 राजेश कुमार ने बताया कि इस हाई रिस्क ग्रुप के लोगो को एच0 आई0 वी0 के जोखिम व बचाव के बारे विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हाई रिस्क ग्रुप के लोगो को एच0 आई0 वी0 के बारे मे जागरुक करना l जोखिम को कम करना व अन्त मे पुरस्कार वितरण किया गया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x