ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकला जुलूस

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चंदौली डीडीयू नगर। अब कोई पैगम्बर, ना कोई पैगाम आएगा, आदमी ही आदमी के काम आएगा…। जश्न ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर गुरुवार को फिजा में जब यह नारा जब गूंज रहा था तो ऐसा लग रहा था चारों तरफ इतिहाद का छटा बिखर रही थी। आज ही के दिन हजरत मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था। ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर गुरुवार को जुलूस-ए-मुहम्मदी नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मुस्लिम बंधुओं द्वारा निकाला गया। जुलूस के माध्यम से अमन व शांति का पैगाम दिया गया। जुलूस नगर के कसाब महाल, मुस्लिम महाल, सिकटिया, इस्लामपुर, अलीनगर, दुलहीपुर के विभिन्न मदरसों एवं मस्जिदों से निकाला गया, जो नगर का भ्रमण कर पुनः अपने नियत स्थान पर पहुंचकर समाप्त हुआ।

गुरुवार को जश्न ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर नगर के हर वर्ष की भॉति इस साल भी नगर के कसाब महाल स्थित मिनारा मस्जिद से गौसिया मजिस्जद के इमाम व हाजी फकीहुद्दीन साहब के सरपरस्ती में जुलूस निकाला गया। रास्ते भर में नगर के समाजसेवियों व लोगो द्वारा बच्चे में टाफि, विस्कुट, नमकी, जदौ, बिरियानी, पानी, कोल्डड्रींक आदि तवरुक का वितरण किया गया। जुलूस काली महाल, मुस्लिम महाल, हनुमानपुर, शाहकुटी, लाट नं. 02, नई सट्टी, जी.टी, रोड, धर्मशाला रोड होते हुए कसाब महाल चौराहे पर पहॅुचा, जहॉ हाजी फकीहुद्दीन साहब द्वारा तकरीर किया गया। उन्होने जश्न ईद मिलाद-उन-नबी के बारे में मौजूद लोगो को विस्तार से समझाया। तत्पश्चात कसाब महाल चौराहा से जुलूस मुस्लिम महाल के लिए रवाना हआ। जुलूस मुस्लिम महाल गौसिया मस्जिद पर पहॅूच कर समाप्त होकर मस्जिद में तकरीर का आयोजन किया गया। जहॉ अयानुद्दीन, फहीमुद्दीन, हाफिज असजद रज़ा, राफे रजा ने नातिया कलाम पढ़ा। तत्पश्चात जोहर का नमाज अदा किया गया व तवरुख वितरण किया गया। वही सिकटिया पशुरामपुर स्थित कमेटी बज्मे गुलशने रजा़ के तरफ से हाफिज व कारी तैयब साहब के सर परस्ती में निकाला गया जो प्लान्ट डिपो, सिकटिया, गोबरियॉ, त्रिमुहानी, बाजार रोड, जी.टी. रोड होते हुए कसाब महाल चौराहा पर पहॅूचकर सभा में तबदील हो गया। वहॉ से पुनः सिकटिया मस्जिद पर आकर समाप्त हुआ। अलीनगर गौसिया मस्जिद से चकिया तिराहा तक जुलूस निकाला गया।

इनकी थी मौजूदगी

 इस अवसर पर जामा मस्जिद के सदर इस्तेखार अहमद, शेख कयामुद्दीन, जमील खान, असफज्ञक, वसीम, शौकत, रमजान, फिरदौस, तौसिफख् जुबैर, मेराज, साजिद, परवेज, इरफान, फैजान, क्यामुद्दीन, नेहाल अख्तर बाबू, एस.फाजिल, मो. सेराज, खालिद वकार आबिद, फिरोज खान, असलम, मोदसीर खान, मो. शाहिद, मो. मुख्तार आलम, मो. आफताब आलम, नौसाद, सफीक आलम, नूर आलम, कासिम खान, फहीम खान, फरहान, तनजील जज्वी, तहसीर जज़्वी, मो. अफताब आलम, इमरान आदि मौजूद रहें।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x