रंगारंग कार्यक्रम के साथ मना आर्यन पब्लिक स्कूल का 15 वां वार्षिकोत्सव
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
आर्यन पब्लिक स्कूल का 15 वां वार्षिकोत्सव पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित राम लक्ष्मी लॉन में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य किया तथा सभी का मन मोह लिया । जिसमें बच्चों ने हमारे त्योहारों को गीत और नृत्य के माध्यम से बहुत ही सुंदर तरीके से मंच पर प्रस्तुत किया। बच्चों ने सबसे पहले रामनवमी को राम अष्टकम के माध्यम से मनाया। वैशाखी मनाने के लिए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भांगड़ा किया। बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबधन, कृष्ण जन्माष्टमी ,ईद, दुर्गा ,पूजा, दीपावली ,मकर संक्रांति, बसंत पंचमी मनाते हुए कृष्ण संग होली खेलकर त्योहारों के रंगों से वातावरण को रंगीन कर दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य सेंट्रल हिंदू गर्ल स्कूल, (सी एच एस) डॉक्टर जयशीला पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों का यह प्रयास सराहनीय है। छोटे-छोटे बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं उन्हें आसानी से सही रूप दिया जा सकता है और यह काम आर्यन पब्लिक स्कूल के शिक्षक अच्छे तरीके से कर रहे हैं ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अमित छाबरा ने अतिथियों का स्वागत किया। वही विद्यालय की प्रधानाचार्य योगिता छाबड़ा ने अपने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आगे की योजना को बताया और आगंतुक लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।कार्यक्रम का संचालन आर्यन छाबड़ा ने किया।
इस अवसर पर इंतखाब अहमद, राजीव रंजन सिंह चहल, राहुल सिंह बृजेश कुमार व विद्यालय की शिक्षिका शमा ,सुमैया, निधि पाठक, अंकिता, प्रीति ,स्वाति ,बिंदु ,कंचन, खुशनुमा ,साक्षी ,हरप्रीत रेखा अनीता आदि उपस्थित थे।