श्रमजीवी पत्रकार यूनियन में सैयदराजा के अध्यक्ष बने मानवेंद्र

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चंदौली। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन यूपी नगर इकाई सैयदराजा की बैठक पूर्वी उत्तरप्रदेश के संयोजक के आदेशानुसार रविवार को दोपहर 3 बजे नगर स्थित जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के आवास परिसर में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से नगर के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने अध्यक्ष और महामंत्री की अधिकारिक घोषणाएं की, जिसमें नगर सैयदराजा इकाई के समस्त पत्रकारिता से जुड़े यूनियन के सदस्यों ने मानवेन्द्र जायसवाल को नगर अध्यक्षअमिय पाण्डेय को सर्वसहमति से नगर महामंत्री चुना.जिनका उपस्थित सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके साथ ही नए व पुराने सदस्यों का फार्म भी भरा गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने निर्वाचित हुए अध्यक्ष एवं महामंत्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही संगठन के मजबूती पर बल दिया। नगर अध्यक्ष डा.मानवेंद्र ने कहा कि संगठन के किसी सदस्य को अगर कोई परेशानी होती है तो पूरी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की टीम उसके साथ हमेशा तत्पर तैयार रहेगा संगठन में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए वही महामन्त्री अमीय पाण्डेय ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है और किसी भी पत्रकार के साथ यह यूनियन कंधे से कंधा मिलाकर उनके हर सुख दुख में साथ देगा।बैठक में अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री, सचिव, संयुक्त सचिव, उपाध्यक्ष आदि का पदभार का गठन किया गया। इस मौके पर घूरेलाल कन्नौजिया, मकबूल आलम, अब्दुल कलाम अंसारी,सैफ अली इद्रीसी ,गोविन्द प्रजापति,मोहम्मद अली,अजित गुप्ता, मनीष मौर्या उपस्थित रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

एक नज़र

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x