चालान होने के बाद सूचना देरी से मिलने लोगो में आक्रोश


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों की चेकिंग के नाम पर धड़ल्ले से चालान किया जा रहा है और चालान की सूचना 2 महीने बाद भी लोगो को प्राप्त नहीं हो पा रही है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।
जानकारी हो कि इन दिनों अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए यातायात पुलिस पीछे से हेलमेट ना होने पर या अन्य गाड़ी के कागजात पर दिखाकर चालान कर दे रही है। लेकिन इसकी सूचना मोबाइल पर नियमानुसार तुरंत भेज देनी चाहिए ।परंतु ऐसा नहीं हो रहा है ।चालान की सूचना उस समय उपभोक्ता को प्राप्त हो रही है जब चालान को न्यायालय में भेज दिया जा रहा है। ऐसे में लोग परेशान हैं।
लोगो का कहना है कि चालान करना यातायात पुलिस का काम होता है ।लेकिन उनका यह भी दायित्व होता है कि त्वरित तौर पर जिसका चालान किया गया है उसके मोबाइल पर उसकी सूचना दे दिया जाय।जिससे उपभोक्ता तत्काल डिजिटल ट्रांजेक्शन द्वारा अर्थदंड भर सके लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
इस संबंध में यातायात निरीक्षक रामप्रीत यादव ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है ।चालान की सूचना तुरंत दे दी जा रही है। हो सकता है कि इन दिनों एच एस पी आर नंबर प्लेट लगाए जा रहे हैं ।जिनका रजिस्ट्रेशन एआरटीओ कार्यालय में दर्ज होता है ।मोबाइल नंबर भी दर्ज कराया जाता है। जो मोबाइल एआरटीओ कार्यालय में दर्ज है उन्हें चालान की सूचना त्वरित दी जा रही है। यदि किसी तरह की शिकायत हो हुई है तो इससे भी नियमानुसार देख लिया जाएगा।