अतीक अहमद व अशरफ की गोली मारकर हत्या

सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के सामने खूंखार अपराधी अतीक अहमद व अशरफ की दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार प्रॉपर जांच के लिए लाया गया था। उसी दौरान पुलिस अतीक अहमद व अशरफ की मीडिया के सामने अज्ञात हमलावरों ने पुलिस की मौजूदगी में गोली मार दी और मौके स्तर पर ही दोनों की मौत हो गई।
माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत हो गई है। दरअसल, अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर सीधा हमला हुआ है। पुलिस की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस फायरिंग में अतीक और अशरफ शिकार हो गए हैं। फिलहाल अतीक अहमद और अशरफ के शवों को मेडिकल कॉलेज ले गया है।
गोलीबारी की घटना कैमरे में दर्ज हुई है क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाने के दौरान मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे। कम से कम दो व्यक्तियों को अहमद और उसके भाई पर करीब से गोली चलाते हुए देखा गया, जो गोली लगने के बाद जमीन पर गिर गए। सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है। अहमद एवं अशरफ के गोलियों से छलनी शवों को मौके से हटा लिया गया है।
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद से लगातार पूछताछ हो रही है। इसी मामले को लेकर अशरफ से भी पूछताछ हो रही है। 2 दिन पहले दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था। फिलहाल अतीक अहमद पुलिस रिमांड पर था। लेकिन अचानक इस हमले को अंजाम दिया गया है। फिलहाल बताया जा रहा है कि 3 लोगों ने यह फायरिंग की है। फायरिंग के बाद तीनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।