जीटी रोड के पटरी से हटाया गया अतिक्रमण
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेक्स वाराणसी
चंदौली मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड के पटरियों के किनारे किए गए अतिक्रमण पर बुधवार को प्रशासन ने हल्ला बोल दिया। कोतवाली से लेकर जीटी आर ब्रिज तक अतिक्रमण
हटाया गया ।इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।एक पटरी से अतिक्रमण हटता देखकर दूसरी पटरी के लोग खुद अपना अतिक्रमण हटा दिया।जो नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अतिक्रमण हटाने के दौरान काली मंदिर के पास कुछ लोगों ने हल्का विरोध किया।जो प्रशासन के सामने बेअसर साबित हुआ।इस समय पड़ाव से लेकर पचपेड़वा तक सिक्स लेन बनाने का कार्य किया जा रहा है।प्रशासन द्वारा आए दिन सरकारी जमीन और नापी तक किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस के जरिए चेतावनी भी दी है।इसके बावजूद कोई पीछे नहीं हट रहा है।इसके अलावा जीटी रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।लोगों को आवजाही करने में परेशानी होती है। बुधवार को बुलडोजर लेकर प्रशासनिक अमला कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण हटाने लगा।जिससे अतिक्रमण किए लोगों में हड़कंप मच गया।पटरी के दोनो ओर लोग खुद अतिक्रमण हटाने लगे।प्रशासन ने चेतावनी दी की फिर से अतिक्रमण किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान नायब तहसीलदार ,ईओ मुगलसराय, कोतवाली पुलिस तथा एक प्लाटून पीएससी मौजूद रही।