22 वर्षीय युवक का रक्त रंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लोको अस्पताल के समीप पुरानी डाक घर के पास 22 वर्षीय युवक का रक्त रंजित शव मिला। शव की शिनाख्त अलीनगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर के निवासी शाकिब निहाल के रूप में हुई ।मृतक गाड़ी चलाने का कार्य करता था। शुक्रवार की रात किसी कार्य हेतु घर से बाहर गया था।शनिवार की अल सुबह उसका शव मिला। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इससे परिजनों ने कोहराम मच गया ।
जानकारी के अनुसार शनिवार की अलसुबह लोको कालोनी में बंद पड़े डाकघर में लोगों ने युवक का रक्त रंजित शव देखा उसका गला रेत गया था ।शव खून से लथपथ था ।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक की सबसे पहले शिनाख्त कराई। उसके बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी।उसके उपरांत पुलिस ने घटना की छानबीन के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया।
पुलिस के अनुसार मृतक के माता पिता के बीच तलाक हो चुका था।
मृतक के पिता वाराणसी में रहते हैं जबकि मां के साथ मृतक ननिहाल में रहता था। मृतक वही पास स्थित मजार के मौलवी के यहां ड्राइवर का काम करता था। बीती रात मृतक किसी काम से बाहर निकाला था।लेकिन वापस नही लौटा।
शनिवार की सुबह उसकी खून से लथपथ शव मिली।
इस संबंध क्षेत्राधिकारी अनिरूध सिंह
ने बताया कि डाकघर में युवक का शव मिला है। जिसकी पहचान इस्लामपुर के शाकिब निहाल के रूप में हुई है। गला रेत कर हत्या की उसकी गई है ।