वाराणसी में बधिर मंडल का गठन,बिपिन बने अध्यक्ष
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था ने वाराणसी में बधिर मंडल का में गठन हुआ जो कि नवगठित बधिर संगठन की आम सभा में वाराणसी गाजीपुर चंदौली जौनपुर के सभी मूकबधिरों ने इस कार्यक्रम में भाग लिए एक दिवस कार्यक्रम में संगठनात्मक चुनाव हेतु जिससे मुख्य अतिथि के रूप में सदस्यगण राहुल देव त्रिपाठी और निलेश शुक्ला ने इस बैठक में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ सभी उपस्थित ने बधिर सदस्यों ने मंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष विपिन वर्मा उपाध्यक्ष अभय कुमार महासचिव देवेश सिंह और कोषाधिकारी सहजा नन्द प्रधान संयुक्त सचिव भोलेनाथ महिला सचिव गजाला परवीन और सदस्यगण आशुतोष सिंह,मनीष सिंह दुर्गेश कुमार पांडेय अनूप यादव वेदांत गौतम प्रकाश तिवारी शादाब अहमद ने वाराणसी डिवीजन एसोसिएशन ऑफ द डेफ संगठनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का संकल्प लिया और या कार्यक्रम वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर लोहता वाराणसी में सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में आए भाजपा नेता मंडल सदस्य पूर्व ग्राम प्रधान आर डी यादव जी ने सभी मूकबधिर जनो से मिलकर भविष्य और विकास की सराहनीय और आगे बढ़ने समाज में लोगों को समर्थन किया और कहा कि भविष्य में ऐसे ही आगे बढ़ाए ताकि सबका साथ सबका विकास एक साथ मिलकर समाज में विकास होना जरूरी है मंडल गठित के समर्थन हेतु अपनी बात रखे जिससे बधिर समाज की खुशी हुई ।
