लोकलुभावन नहीं मनभावन है बजट  महेंद्र नाथ पांडेय

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी 

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण  ने नरेंद्र मोदी जी के सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम यानी अंतरिम बजट पेश किया। क्योंकि अगामी कुछ माह में चुनाव है और चुनाव के बाद पूर्ण बजट पेश होगा। लेकिन इस बजट के संकेतकों से इस बात की साफ झलक मिलती है कि यह अंतरिम बजट भले हो लेकिन पूर्ण बजट का अहसास दिलाता है।
केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा पेश किये गये बजट पर खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की गारंटी और उस गारंटी के प्रति आम जन का विश्वास और उस विश्वास पर कैसे खरा उतरने की जो इच्छाशक्ति है उसका द्योतक है यह बजट। विपक्ष इस बजट को चुनावी साल का लोक लुभावन बजट कहके खारिज कर सकता है लेकिन जनता को पता है कि यह लोक लुभावन नहीं लोक कल्याणकारी, मन भावन बजट है जिसमें जनता के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है और साथ ही साथ वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो लक्ष्य हमारे प्रधानमंत्री जी ने रखा है उस आकांक्षा को और मजबूती देने वाला बजट है जिसमें गांव, गरीब, युवा, किसान सहित आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करने की जिजिविषा है।

बजट पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एवं सांसद चंदौली डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि यह बजट 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है।

यह बजट भारत के भविष्य के निर्माण का बजट है। माननीय प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं। गांवों और शहरों में गरीबों के लिए केंद्र सरकार ने 4 करोड़ से अधिक घर बनाए और अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है तथा 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है।
आने वाले 25 साल हमारे लिए कर्तव्यकाल है इस कर्तव्यकाल में यह बजट  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मज़बूत करेगा।
इस बजट के लिए मैं  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  को धन्यवाद और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x