बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ प्रमाण पत्र वितरण
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा परिणाम के मेरिट लिस्ट में आए हुए विद्यार्थियों को गायत्री परिवार द्वारा मेडल व मंत्रपट्टीका देकर सम्मानित किया गया l भारतीय संस्कृति जितनी समृद्ध हैँ उसे आज की पीढ़ी को वैज्ञानिक तरीकों से ही समझाया जा सकता हैँ, कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने अपने मन की बात रखी और साथ ही गायत्री परिवार के इस वैज्ञानिक प्रयास को सराहा l विद्यालय के संस्कृत भाषा के शिक्षक श्री राजेश यादव ने भाउक होते हुए अपने मन की पीड़ा कही कि न जाने क्यों आज की जनरेशन संस्कृत भाषा को अवैज्ञानिक व ओल्ड फैशेंड मानते हैँ ? जबकि वास्तव में यही भाषा सभी भाषाओं की जननी हैl इस अवसर पर गायत्री परिवार के पराहुपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर शक्तिपीठ से मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री उदय नारायण उपाध्याय, मनोज उपाध्याय , उज्जवल श्रीवास्तव, एस. पी. गुप्ता, तथा देवेंद्र प्रताप सिंह चंद्रशेखर रामकृष्ण जी शिक्षक सहित सैकड़ो छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे l