जर्जर आवास में रहने को मजबूर है स्वास्थ्य कर्मी

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सभी आवास जर्जर हो चुका है । यहां रहने वाले कर्मचारी इन जर्जर आवासों में मजबूरी में रहने को विवश है । बरसात के दिनों में छतों से पानी टपकता है । इसके लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने लिखित रूप से उच्चाधिकारीयों को अवगत भी किया है ।
चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बना आवास वर्षों पुराना है । जब से इसका निर्माण हुआ है तब से इसका मरम्मत भी नही हुआ है । यहां तैनात कर्मचारी मजबूरी में आवास में रहने को विवश है । सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के दिनों में होता है । जो आवासों में छतों से पानी टपकता है । कर्मचारियों को रात में बैठकर रात गुजारनी पड़ती है । कर्मचारी भय के साये में जीवन गुजार रहे है । जबकि प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रितेश कुमार ने लिखित उच्चाधिकारीयों को अवगत भी कराया है । इस संदर्भ में डॉ0 रितेश कुमार का कहना है कि यहां आवासों की हालत बहुत ही जर्जर है । मैने आवासों को दुरुस्त कराने उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया है ।