शराब सेल्समैन की सड़क दुर्घटना में मौत

सच की टच न्यूज डेस्क चन्दौली
बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरकला गांव का रहने वाला शराब सेल्समैन 41 वर्सेज रामबिलास यादव की चौबेपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर में सड़क हादसों में मौत हो गई। सूचना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दस्तावेज के लिए भेज दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गई।
महुअरकला गांव में रहने वाले रामबिलास यादव पुत्र रामकिशुन यादव वाराणसी जनपद के चौबेपुर थानांतर्गत सन्दाहा में अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन था। जो प्रतिदिन घर आता था। शनिवार की दोपहर में वह शराब की दुकान पर जा रहा था। सन्दाहा से करीब 9 किलोमीटर दूर विपरीत दिशा से आ रही साइकिल सवार रामबिलास को झटकते हुए कुटिलते हुए निकल गए। जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना की सूचना पर चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दस्तावेजों के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया। त्रिकोणीय के पिता रामकिशुन,माता धनेशरा देवी,पत्नी प्राकट्य देवी,पुत्र शिवम,चीकू,पुत्री सीमा को रोककर बुरा हाल रहा।