इको फ्रेंडली जूट बैग्स वितरीत किया गया

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड एवं सेवेन डेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में 200 महिलाएं और पुरुषों को प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान मिशन लाइफ के अंतर्गत इको फ्रेंडली जूट बैग्स वितरीत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के सेफ्टी ऑफिसर अभिषेक यादव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कचरे को फैलने से रोके और दूसरों को भी उसे रोकने के लिए प्रोत्साहित करें ।
यह हमारे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाते हैं पॉलिथीन का प्रयोग कम से कम करें पॉलिथीन को इधर-उधर ना फेंके क्योंकि इसको जानवर खा लेंगे जिससे पशुओं को मरने का भी खतरा बना रहेगा। वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाएं।
स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है खान पान सहित सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए और साथ ही महिलाओं के उत्थान की बात कही।किट में इको फ्रेंडली जूट बैग्स दिया गया। संस्था के बोर्ड मेंबर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता सेवन डेज फाउंडेशन की संस्थापिका कोमल गुप्ता ने की।