मथेला में नाबदान की पानी निकासी को लेकर किया प्रदर्शन

0

सच की  दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

मथेला गांव में बिगत बीस वर्ष से नाबदान की पानी की निकासी को लेकर कई बार शिकायत के बाद नही बनाया गया । अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही होने पर आजिज आकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी ।


मथेला गांव में नाबदान के पानी के निकासी को लेकर गांव के लोग परेशान है । आने जाने में लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । कई बार लोग गिरकर इसमे घायल हों चुके है । हर बार घटिया किस्म के नाली के कारण ध्वस्त हो जा रहा है ।अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी इसे बनाने की जरूरत नही समझी । दर्जनों बार इसे दुरुस्त कराने के लिए खण्ड विकास कार्यालय का चक्कर भी लगा चुके है ।

कहीं से कोई सुनवाई नही होने पर आजिज आकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी । ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग कार्यालयों,अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियों के यहां नाली दुरुस्त कराने के लिए कई बार चक्कर लगाकर थक चुके है । आये दिन बच्चे,बुजुर्ग इसमे गिरकर घायल हो रहे है । इतने मिन्नतें करने के बाद भी किसी के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा है । जनसुनवाई पोर्टल पर भी अर्जी दिया जा चुका है ।

यदि जल्द ही नाली निर्माण नही हुआ तो लोग तहसील व जिला पर आंदोलन को बाध्य होंगे ।
प्रदर्शन करने वालो में जयप्रकाश मौर्य,दीपक चौरसिया,श्यामबिहारी,विजय कुमार,सतीश कुमार,साबित्री देवी,सोनी देवी,लेलु मौर्या, राजकुमार,अवधेश,गोस्वामी,इंद्रावती देवी,राजेश कुमार,इंद्रावती देवी,रामसेवक आदि लोग उपस्थित थे ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x