चुनाव प्रचार का शोर थमा मतदान 4 को

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चंदौली। नगर निकाय निर्वाचन-2023 के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम थम गए। प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों व निर्दल उम्मीदवारों ने जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया और मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए अंतिम दांव लगाया। इस दौरान नारों व जयकारों से पूरा नगर दिन भर गूंजता रहा। एक के बाद एक ताबड़तोड़ अलग-अलग प्रत्याशियों की रैली में उसमें शामिल भी का रेला आता-जाता रहा। इससे पूरा नगर चुनावी रंग में रंगा हुआ नजर आया।


इस दौरान सर्वप्रथम भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश सिंह ने सती माता मंदिर से शोभायात्रा निकाली, जिसमें भाजपा प्रत्याशी के साथ पार्टी के पदाधिकारी, स्थानीय नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। उक्त जुलूस नगर भ्रमण किया। जुलूस में शामिल भाजपा कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाते हुए चल रहे थे। भाजपा उम्मीदवार के जुलूस में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल भी शामिल रहे।

इस दौरान उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रत्ना सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ जुलूस निकाला और नगर भ्रमण कर मतदाताओं से मुलाकात की और भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे पार्टी की मुहिम को समथ्रन देने का आह्वान किया। इसके अलावा भामासाह भारतीय जन पार्टी के समर्थित उम्मीद विवेक गुप्ता पिंकू व निर्दल उम्मीदवार सुदर्शन सिंह ने जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।

 

इस दौरान मतदाताओं को अपनी प्राथमिकता से अवगत कराया और अपने वादों को फिर से दोहराया। इसके अलावा निर्दल उम्मीदवार सुनील यादव गुड्डू ने भी अपने समर्थकों व बड़े-बुजुर्गों के नेतृत्व में सादगी के साथ पैदल मार्च निकाला और नगर भ्रमण कर एक-एक मतदाता से मिले और उन्होंने नगर के विकास में दिए गए अपने परिवार के योगदान को याद दिलाया।

साथ ही अपने वादों और नगर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चेयरमैन पद के उम्मीदवारों के एक के बाद एक जुलूस व पैदल मार्च के कारण नगर में गहमागहमी रही। इसके साथ ही प्रत्याशियों के समर्थक देर शाम तक चुनावी प्रचार को गति देते नजर आए। स्थिति यह रही कि शाम पांच बजते ही मुख्य बाजार में चहल-पहल नगण्य हो गयी, जबकि वार्डों व गलियों में समर्थकों के प्रचार-प्रसार व चुनावी चर्चाएं देर शाम तक व्याप्त रही

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x