चुनाव प्रचार को लेकर विधायक और सपा प्रत्याशी में तीखी नोकझोंक

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चुनाव प्रचार थमने के बाद भारतीय जनता पार्टी के मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल और वार्ड नंबर 21 सुभाष नगर सभासद प्रत्याशी आरती यादव के साथ प्रचार को लेकर तीखी नोकझोंक हुई।
इस संबंध में आरती यादव ने बताया कि जहां उन पर प्रशासन आचार संहिता को लेकर कड़ी है ।वहीं दूसरी तरफ मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल खुलेआम काफी संख्या के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं। उसके अलावा हैंड विल बी बांटकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं जो खुल्लम-खुल्ला आचार संहिता का उल्लंघन है।
इस संबंध में हम प्रवेक्षक से बात कर कर इसकी शिकायत करेंगे। क्योंकि एक तरफ तो पुलिस रात में दबिश देकर हमें प्रचार न करने के लिए कह रही है। ऐसे हम कर भी नहीं रहे ।लेकिन वहीं दूसरी तरफ शासन सत्ता का दुरुपयोग करते हुए विधायक आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं ।जिन्हें रोका जाना आवश्यक है।