पिड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मिल पुलिस द्वारा पैस हड़पने का लगाया आरोप
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर निवासी सोनम देवी ने मारूफपुर चौकी इंचार्ज पर घूसखोरी के आरोप में पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार से मिलकर रूपया दिलवाये जाने की गुहार लगाई। पिड़िता सोनम देवी ने बताया कि 29जुलाई 2023 को मेरे गाव के विपक्षी द्वारा मारपीट की गई पिड़िता ने जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी व थाना बलुआ को दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिस पर प्रार्थीनी ने अपने गांव के चौकीदार से मिलकर अपनी बात रखे जाने की मांग की लेकिन चौकीदार ने मदद न कर बल्कि 25हजार रूपये की डिमांड की तब कार्यवाही किये जाने की बात कही जिस पर पिड़िता ने उक्त चौकीदार को पैसा दे दिया लेकिन चौकीदार व पुलिस मिलकर पैसा हड़प गये। जिससे तंग आकर महिला ने पुलिस अधीक्षक के गुहार लगाकर रूपया दिलाये जाने की मांग की।