गरीब, लाचार व बेरोजगार हो तो हेल्प पत्र कार्ड अवश्य बनवाए- राजेंद्र
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
चंदौली। फ्यूचर विल्ड ग्राम विकास संस्था (चौरिटेबल ट्रस्ट) के संस्थापक राजेंद्र ने बताया कि गरीब असहाय की सेवा करना ही हमारा उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि अधिक सुविधाजनक स्थान मिलने पर कार्यालय ट्रस्ट की नई शाखा खोली जा सकेगी। ट्रस्ट के मेन अध्यक्ष राजेंद्र पुत्र हरि नाम जनपद चंदौली उपाध्यक्ष प्रतिमा देवी पत्नी राजेंद्र जनपद चंदौली के मेंन संस्थापक रहेंगे।
फ्यूचर विल्ड ग्राम विकास संस्था चौरीटेबल ट्रस्ट का मेन उद्देश्य यह है कि हर गरीब मजदूर लोगों का बनेगा हेल्प पात्र कार्ड और मिलेगा ढेर सारे लाभ हेल्प कार्ड मिलने से मिलेगा निशुल्क अनुदान और शिक्षित व अशिक्षित रोजगार लोगों को मिलेगा रोजगार बच्चों को मिलेगा उच्च कोटि शिक्षा जिसके पास हेल्प कार्ड होगा उसकी सहायता करेगी अगर आप गरीब हो लाचार हो व बेरोजगार हो तो हेल्प पत्र कार्ड अवश्य बनवाए।