मदन चौरसिया बने पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष

0

सच की दस्तक  डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चन्दौली

चंदौली राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की आवश्यक बैठक चंदौली हॉस्पिटल एवं एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज सकलडीहा रोड, चंदौली के सभागार में रविवार को राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति की देख रेख में संपन्न हुई । इस दौरान सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गया। सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष मदन चौरसिया, जिला प्रभारी डॉ अशोक मिश्रा, जिला संयोजक डॉ जमील खान, जिला सह संयोजक ओमकार यादव, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रभूषण चौबे, जिला उपाध्यक्ष उदय कुमार राय, अंजनी सिंह, दिलीप कुमार मौर्य, जिला महामंत्री संजय प्रताप सिंह, जिला सचिव नागेंद्र सिंह, अजीत कुमार जायसवाल, चंद्रशेखर राय, जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रफ़ीक खान, संरक्षक मंडल में डॉ बी के वर्मा, दिवाकर राय, सुदर्शन सहाय, उमेश तिवारी एवं विधि प्रकोष्ठ में राकेश रत्न तिवारी, अजेय शंकर पांडेय, जयशंकर तिवारी, आशुतोष मिश्रा, सूरज तिवारी, बालाजी तिवारी, प्रवेश राणा व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश यादव का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय सचिव राम मनोहर तिवारी ने किया।

इस मौके पर जलील अंसारी, सुनील सिंह, तरुणकांत त्रिपाठी, प्रकाश चंद्र अरुण, अतुल पांडेय, चंद्रशेखर यादव, अजय गुप्ता, पवन कुमार सर्राफ, ज्ञान चंद्र सिंह, बृज किशोर, फखरे आलम अंसारी, सेनापति मौर्य, संजय पाठक, राजकुमार, शकील शाह, लॉरेंस सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार, जेपी रावत, सुभाष विश्वकर्मा, अख्तर अली, गणेश प्रसाद गुप्ता, घनश्याम सिंह यादव, अलीमुद्दीन वारसी, बैरिस्टर यादव, जितेन्द्र बहादुर सिंह, तौसीफ खान, दिलशेर अहमद, प्रदीप गुप्ता, हनुमान केसरी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x