जीजीआईसी में विदाई समारोह का किया गया आयोजन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जीजीआईसी में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी के नेतृत्व में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह द्वारा विद्यालय में कार्यरत राम भजन को सेवानिवृत होने की विदाई दी गई।
विदाई समारोह के दौरान कार्यालय स्टाफ विकास गौतम ने सेवानिवृत हुए राम भजन को तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया साथ ही अंगवस्त्रम भी भेंट किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी द्वारा राम भजन को सफारी सूट के साथ एक चांदी का सिक्का भेंट किया गया ।वहीं इसी अवसर पर वरिष्ठ लिपिक अजय तिवारी द्वारा राम भजन को रामचरितमानस पुस्तक भेंट किया गया।
अपने विदाई संबोधन में डॉ. प्रतिमा गोस्वामी ने कहा कि राम भजन का मिलनसार व्यक्तित्व हमेशा याद किया जाएगा। सेवानिवृत्ति हुए राम भजन ने इस अवसर पर इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी शिक्षिकाओं को व ऑफिस स्टाफ को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुभद्रा कुमारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती कुसुमराणा, कुसुमलता, डॉ. भाग्यवानी तिवारी, डॉ. विजय,शालिनी शर्मा, उषा, तनु, पंकज, सुनीता, शशि पांडे ,मालती राय डॉ. आरती मिश्रा, सुधा जायसवाल, सोनिया ,कामिनी ,सुशीला , शमा परवीन ,शालिनी वर्मा, पल्लवी, कविता, श्वेता, आदि व आफिस स्टाफ में विकास गौतम,अजय तिवारी उपस्थित थे।