मारपीट कर किया घायल

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर गांव में पान खाने के दौरान उपजे विवाद से दलित बिरेन्द्र कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया । भुक्तभोगी ने बलुआ थाने व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया ।
कैलावर के रहने वाले बिरेन्द्र कुमार रोडपार पान खा रहे थे । गांव के ही एक ब्यक्ति ने वीरेन्द्र को पान खाते देख कर चमार शब्द से अपमानित किया इस दौरान तूतू मैंमैं हो गया । बिरेन्द्र का आरोप है कि गांव के माठु यादव ने जाती सूचक शब्द का प्रयोग किया । इस का विरोध करने पर जमीन पर पटककर लात घुसा डण्डा से मारा पीटा और पांच सौ रुपया छिन लिया । मनबढ़ किस्म का यह ब्यक्ति है अपने ट्रैक्टर से कुचल ने का धमकी दिया अपना ट्रैक्टर हर रोज तेज चलते जाता है। जब बच्चों और व्यक्तियों को देखाता है तो आए दिन ट्रैक्टर तेजी से चलाता है हर व्यक्ति इसके ट्रैक्टर से दबने से बचते हैं । पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।