तपती गर्मी में पिलाया शरबत
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी चन्दौली
तपती गर्मी से आम लोग काफी परेशान है पारा 46 पार हो रहा है ।इसी को ध्यान में रखकर सलीम जावेद के नेतृत्व में लोगो को शरबत पिलाया गया।
इस अवसर पर सलीम ने बताया की वर्तमान समय में पारा घटने का नाम नही ले रहा है लोग लू से छटपटा रहे हैं। इधर बीच काफी मौतें भी हुईं हैं।इन सब को ध्यान में रखकर हमारे समूह के लोगो के द्वारा आम लोग को ठंडा पानी और शरबत पिलाया गया