एसडीएम के ताबतोड़ कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कम्प
चंदौली डेस्क
लोकसभा 2024चुनाव सम्पन्न होते ही सूबे के मुखिया एक्शन मूंड में आ गये । उनके एक्शन में आते ही जिले के अधिकारी भू-माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे है। जिससे भू-माफियाओं में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार सकलडीहा उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा द्वारा बिगत 15दिनो के अन्दर ताबड़तोड़ कर भू-माफियाओं के नाक में पानी भर दिया है जिसे उन्हे सरकारी भूमी को छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। तो वही भूं-माफियां भी हाथ पर हाथ धरे नही बैठे है। अब वे उपजिलाधिकारी के स्थानान्तरण की जुगत में लग गये है ऐसी चर्चा क्षेत्र में जोरो पर चल रही है। चहनियां विकास क्षेत्र के खण्डवारी गांव सभा की जमीन इस दिनो लाखों रूपये फूट में बिक रही जिस पर पहले से ही घात लगाये बैठे माफियां ग्राम प्रधानों व समाज के दबंगां की आड़ में उक्त जमीनां पर कब्जा जमा लिया है। जिससे मूलभूत सुविधाओं के लिए एक विस्सा जमीन उपलब्ध नही हो पा रही है। जिसे लेकर उपजिलाधिकरी ने अपने कड़े तेवर दिखा दिए। जिससे भूमाफियाओं में हड़कम्प मच गया तो वही अब यही भू-माफियाओं उपजिलाधिकारी के स्थानन्तरण की जुगत में लग गये अब देखना है कि क्या भू-माफियां उपजिलाधिकारी पर भारी पड़ते है या फिर प्रशासनिक अमला। वही उपजिलाधिकारी के कारनामें की क्षेत्र में खुब जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है जिससे लोग भूरी-भूरी प्रशंसा करने से नही थक रहे है। इसके पहले भी जब उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने अपने नजरे टेड़ी की थी तो उनके बदले में स्थानान्तरण मिला था अब देखना यह है कि क्या यही क्रम बना रहेगा या फिर माफियाओं की कमर पर सीधा प्रहार होगा।