प्रशासनिक अधिकारी एवं ब्यापारी समन्वय गोष्ठी हुई

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली

चहनियां स्थित शिव मंदिर पर प्रशासनिक अधिकारी एवं ब्यापारी समन्वय गोष्ठी बुधवार की शाम को सम्पन्न हुई । जिसमे ब्यापारियों ने उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी , खण्ड विकास अधिकारी व ब्लाक प्रमुख के समक्ष अपनी अपनी समस्याये बतायी । जिसमे अधिकारीयो ने समाधान करने की आश्वशन दिया । ब्यापार मण्डल की तरफ से मंचासीन सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
बैठक में ब्यापारियों ने कहा कि यहां जाम की समस्या,पानी पीने के लिए समस्या ,बाथरूम,कस्बा में साफ सफाई,चौराहे पर मन्दिर के पास बस दूर लगाने,नाली,तीनो स्टैंड बाजार के बाहर करने,बिजली विभाग की समस्या व उत्पीड़न,कस्बा में सामुदायिक शौचालय आदि की समस्या बतायी । गोष्ठी में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने कहा कि मेरे कार्यकाल की इस तरह की पहली बैठक है । जो ब्यापारियों के हित के लिए अच्छा है । यहां जितनी भी समस्याये है लगभग सभी समस्या दूर करने का प्रयास करूंगा । बिजली की समस्या जबरदस्त है, इसको मैं बात करूंगा । बिजली विभाग के द्वारा उत्पीड़न की जांच भी होगी । पानी की समस्या संज्ञान में है । मैं विभाग अधिकारी से बात करूंगा । जाम के लिए जनता भी सहयोग करे । बस स्टैंड के लिए जमीन की बात करूंगा । सफाई ,नाली की समस्या तो जल्द हल होगा । रही समस्यायों का अंबार जल्द ही दूर किया जायेगा । क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने कहा कि ब्यापारी समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी है । मुख्यमंत्री योगी जी ने कार्य संभाला है पुलिस को स्वतंत्र कार्य करने की छूट मिली है । किसी भी तरह की कोई भी अपराध सम्बंधित समस्या है तो पुलिस से बेखौफ होकर कहे । हमलोग ब्यापारी,किसान हित मे सदैव खड़े है । समस्यायों के निदान के लिए ही अधिकारी है । आपलोग भी सतर्क रहें । कोई भी बात हो निर्भीक होकर बताये । ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा कि बाजार वासियों के लिए यह बड़ी समस्या है । ब्यापारियों की समस्या का हल होना चाहिए । क्योंकि ब्यापार से देश की आर्थिक स्थिति चलती है । ब्यापारी यदि हांथ जोड़े तो इसका मतलब नही की वो कमजोर है । ये उसका संस्कार है । जो नाली की समस्या है उसे जल्द दूर किया जायेगा । प्रशासनिक अधिकारी ब्यापारियों की समस्या को दूर करे । खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि कस्बा में सफाई की समस्या है तो मैं रोस्टर लगाकर सफाई होगी ।
बैठक में बलुआ इंस्पेक्टर बिनय प्रकाश सिंह, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष भानु प्रताप यादव,सरिद्वार यादव,निदेशक आशुतोष सिंह , निदेशक अखिलेश अग्रहरी,सरिद्वार यादव,शिवलाल जायसवाल,योगेंद्र मिश्रा,प्रधानपति सतीश गुप्ता, रामबिलास गुप्ता,गोपाल गुप्ता,गुलाब साहू,जयशंकर जायसवाल,आनन्द सिंह,अशोक मिश्रा,बृजेश यादव आदि लोग उपस्थित थे । अध्यक्षता भानु प्रताप यादव व संचालन डॉ0 अजय कुमार सिंह ने किया ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x