दीपावली पर भी नही किया सफाई,प्रधान ने किया सरेंडर पूरे कस्बे में फैला है कूड़े का अंबार

0

 

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चंदौली (चहनियां )
वैसे तो प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिदिन कस्बा,बाजार ,गांव व सार्वजनिक स्थलों के साफ सफाई करने के लिए सफाई कर्मियों की नियुक्ति किया है । किंतु चहनियां कस्बा में प्रतिदिन कौन कहे त्यौहारों पर भी सफाई नही हो रही है । इस बार दीपावली के अवसर पर भी सफाई नही हो पायेगी । प्रधान खण्डवारी ने सफाई से सरेंडर किया है । जिसे लेकर कस्बावासियों में आक्रोश ब्याप्त है ।
प्रदेश सरकार द्वारा क्लीन प्रदेश के तहत गांवो,कस्बों, बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई रखने के लिए सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर हर सम्भव प्रयास कर रही है । जिसके लिए इनको हर रोज कूड़ा फेकने की जिम्मेदारी दी गयी है । किंतु यहाँ रोज कौन कहे प्रमुख त्यौहारों पर भी सफाई नही हो पाती है । इस बार दीपावली पर साफ सफाई नही हो पायेगी । प्रधान साबित्री गुप्ता ने भी कूड़ा फेकवाने से इंकार कर दिया । प्रधानपति सतीश गुप्ता ने बताया कि कूड़ा फेकने के लिए कही जगह ही नही है । कस्बा में कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन है किन्तु कुछ लोगो ने कब्जा किया है । कूड़ा न फेंक पाने के कारण सफाई कर्मी कभी आते है कभी नही आते है । हाइवे किनारे कूड़ा फेकने पर सड़क निर्माण में लगे कम्पनी के लोग मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहे है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x