अखिल भारतीय मध्देशीय वैश्य सभा का मना होली मिलन समारोह

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
सोमवार की शाम अखिल भारतीय मध्देशीय वैश्य सभा की ओर से होली मिलन समारोह नगर के आदित्य पुस्तकालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ गाजीपुर जिले के सदर विधायक/ पूर्व मंत्री जय किशन साहू ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। बाहर से आए कलाकारों ने शिव तांडव, बरसाने की होली , लठमार होली प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर किया। समाज की ओर से प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।होली मिलन समारोह का शुभारंभ करने के दौरान गाजीपुर सदर विधायक ने कहा कि हम सभी का पहला कर्तव्य होना चाहिए कि समाज को संगठित करे। समाज से जो कोई भी आगे बढ़ता हैं तो उनका सब लोग मिलकर सहयोग करें । कहा कि जिस तरह बहन मायावती ने अपने समाज को संगठित करके यूपी का चार बार मुख्यमंत्री बनी।
इससे सभी को सीखना चाहिए।वही सपा जिलाध्यक्ष चंदौली सत्यनारायण राजभर ने कहा कि संगठित समाज से ही आप राजनैतिक, शैक्षणिक क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। आपके ही सहयोग सरकार चुनें जाती हैं। अपनी एकता को समझें। तभी आपके ताकत का ऐहसास होगा।समाज के प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।अतिथियों का स्वागत करने के दौरान पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष चकिया अजय गुप्त ने कहा कि समाज को हम हमेशा समझ को संगठित करने का प्रयास करता रहता हूं। मध्देशीय वैश्य समाज की टीम इस दायित्व को हमेशा निभाता रहता हैं।वाराणसी से आए कलाकारों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद शिव तांडव, बरसाने की होली, लठमार होली के कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर किए।
इस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, प्रभु नारायण यादव, जिला अध्यक्ष महिला सभा गार्गी पटेल, मुश्ताक अहमद, मध्देशीय वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष रघुनाथ मध्देशीया, जिला अध्यक्ष सोनभद्र जे पी गुप्ता,अजय कुमार (शिव जी), राम नारायण मध्देशीया, सत्येंद्र मध्देशीया, सुनील मध्देशीया ( मां डिजिटल साउण्ड ) संरक्षक ब्लास्टर राम गुप्ता, गणेश प्रसाद मध्देशीया, बलदाऊ मध्देशीया, ज्ञानचंद मध्देशीया, दिनेश मध्देशीया, विकास कुमार आर्टिस्ट, महामंत्री अंकित कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, रामेश्वर प्रसाद, नरेंद्र कुमार सिंटू, सुनील मध्देशीया, मारुति नन्दन एडवोकेट, जयकिशन मध्देशीया, सचिन मध्देशीया, संतोष मध्देशीया, राजू मध्देशीया, रवि मध्देशीया, राजन मध्देशीया, राकेश मध्देशीया, सभासद अमरदीप, राकेश मोदनवाल, राधेश्याम मोदनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष चकिया अरविंद मोदनवाल सहित अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।संचालक भदोही जनपद के अमर उजाला समाचार पत्र के ब्यूरोप्रभारी मनोज गुप्ता ने किया।